
पीडब्ल्यूडी काशी वॉरियर व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों तथा पीडब्ल्यूडी कानपुर व पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ के बीच खेला गया क्रिकेट मैच।
पीडब्ल्यूडी काशी वॉरियर व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों तथा पीडब्ल्यूडी कानपुर व पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ के बीच खेला गया क्रिकेट मैच।
लखनऊ:03,दिसम्बर2022।
यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि शनिवार को दो मैच खेले गए ।पहला मैच पीडब्ल्यूडी काशी वॉरियर व पीडब्ल्यूडी आगरा की टीमों के मध्य मैच खेला गया। पीडब्ल्यूडी आगरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किए जाने का निर्णय लिया।पीडब्ल्यूडी काशी वॉरियर की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए गए, जिसमें अमित श्रीवास्तव द्वारा 47 रन की पारी खेली गई ,जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी आगरा द्वारा 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 132 बना पाई । काशी वॉरियर ने यह मैच 43 रन से जीत लिया आगरा की ओर से सबसे अधिक आर के बनती रावत ने 32 रन की पारी खेली ,वहीं कप्तान सुनील राही ने 4 विकेट लिऐ ,उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
वही दूसरा मैच पीडब्ल्यूडी कानपुर व पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी कानपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया ,जिसमें आनंद भारती ने शानदार 47 रन की पारी खेली व कल्पेंदर कुमार द्वारा 34 रन की पारी खेली गई । अलीगढ़ की तरफ से राजकुमार और रवींद्र ने 2 विकेट लिऐ, जवाब मे पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ की टीम 63 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।कानपुर की टीम ने यह मैच 88 रन से जीत लिया ।
अलीगढ़ टीम की ओर से राजकुमार द्वारा 17 रन और राहुल द्वारा 11 की पारी खेली गई परंतु पीडब्ल्यूडी अलीगढ़ को जिता नहीं सके , वहीं पीडब्ल्यूडी कानपुर की तरफ से मेवा लाल और अभिषेक ने तीन -तीन विकेट प्राप्त किया ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेवा लाल को दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह अधीक्षण अभियंता व स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित व मंत्री कमल सिंह अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।