जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने मारा छापा मेडिकल स्टोरों की रोंकी बिक्री

Listen to this article

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने मारा छापा मेडिकल स्टोरों की रोंकी बिक्री

उन्नाव।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के निर्देश पर गुरुवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में संचालित अमित मेडिकल स्टोर, न्यू चंद्र मेडिकल स्टोर, मिलन मेडिकल स्टोर, कबीर मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने छापेमारी की। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर से 3-3 संदिग्ध औषधियों के नमूने और मां ललिता मेडिकल स्टोर बांगरमऊ, दीनदयाल मेडिकल स्टोर और न्यू जयदीप मेडिकल स्टोर हैदराबाद से 2– 2 दवाइयों के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा मेडिकल स्टोर में उपस्थित कोडीन युक्त दवाइयों और नारकोटिक्स की दवाइयों की रखरखाव और क्रय – विक्रय संबंधी बिल उपस्थित ना करा पाने के चलते औषधि निरीक्षक ने उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 22/1 /डी के तहत मेडिकल स्टोर द्वारा बिक्री पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इस दौरान उक्त मेडिकल स्टोर नारकोटिक्स और कोडीन युक्त दवाइयों की ना तो खरीदी कर सकेंगे और ना ही बिक्री कर सकेंगे। इस दौरान मेडिकल स्टोर में ना तो दवाइयों के क्रय विक्रय बिल और ना ही शेड्यूल एच1 संबंधित रजिस्टर तैयार मिला। मेडिकल स्टोर में अव्यवस्था और गंदगी देख औषधि निरीक्षक ने संचालकों को दुकान में साफ- सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस संबंध में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया कि सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के निर्देश पर उक्त मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई जिसके बाद कई खामियां मिली हैं। जिसके चलते ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 22/1/डी के तहत के उक्त संचालकों के विरुद्ध क्रय- विक्रय को रोका गया है। उक्त संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर संदिग्ध दवाइयों के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, यदि तय समय पर मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा उक्त दवाइयों के बिल उपलब्ध नहीं कराए गए, तो उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा। औषधि निरीक्षक ने बताया कि श्री बालाजी मेडिकल स्टोर तकिया चौराहा मैं नारकोटिक्स दवाइयों की अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही है, जिसके लिए 2 दिन से निरीक्षण किया जा रहा है। परंतु उक्त मेडिकल स्टोर संचालक रोबिन सिंह द्वारा लगातार 2 दिन से दुकान बंद रखी जा रही है। जिसके विरुद्ध नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगने की कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स