ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में ग्राम प्रधानी के हुए उपचुनाव में आज हुई मतगणना के बाद प्रत्याशी अभिषेक दीक्षित ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रमिला देवी को 437 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Listen to this article

ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में ग्राम प्रधानी के हुए उपचुनाव में आज हुई मतगणना के बाद प्रत्याशी अभिषेक दीक्षित ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रमिला देवी को 437 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

 

गंज मुरादाबाद, उन्नाव 5 अगस्त 2022 ।

जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में ग्राम प्रधानी के हुए उपचुनाव में आज हुई मतगणना के बाद प्रत्याशी अभिषेक दीक्षित ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी प्रमिला देवी को 437 मतों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
मालूम हो कि पिछले वर्ष हुए ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद से प्रधानी पद का चुनाव वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता दीक्षित ने जीता था। गत 9 अप्रैल को ह्रदयगति रूक जाने से उनका आकस्मिक निधन हो गया था। तब से यह सीट खाली थी वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित ने शासन व प्रशासन से उपचुनाव कराए जाने की मांग की थी। जिस पर सरकार द्वारा उपचुनाव कराया गया। इस बार गंज जलालाबाद ग्राम प्रधान पद के लिए पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता दीक्षित के पुत्र अभिषेक दीक्षित व प्रमिला देवी के बीच सीधा मुकाबला था। सरकार द्वारा 4 अगस्त को चुनाव कराया गया और 5 अगस्त को मतगणना हुई। ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में कुल 2820 मतदाता हैं, जिसमें 1888 मत पड़े थे, 51 मत अवैध घोषित किए गए। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित के पुत्र अभिषेक दीक्षित जिनका चुनाव चिन्ह “अनाज ओसाता हुआ किसान” था उन्हें 1137 मत प्राप्त हुए। वहीं दूसरी प्रत्याशी प्रमिला देवी जिनका चुनाव चिन्ह “इमली” था को मात्र 700 मत ही प्राप्त हुए। इस प्रकार अभिषेक दीक्षित ने 437 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित ने पूरे ग्राम में भ्रमण कर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के साथ भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। इस मौके पर भारी संख्या में मुबारकबाद देने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा।

विज्ञापन बॉक्स