कनपटी पर पिस्टल लगा कर ले रहा था सेल्फी चली गोली पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर के आर पार हुई हाई स्कूल के छात्र की हुई मौत 

Listen to this article

कनपटी पर पिस्टल लगा कर ले रहा था सेल्फी चली गोली पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर के आर पार हुई हाई स्कूल के छात्र की हुई मौत 

गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार आर पी एस समाचार प्रमुख संवादाता
गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार आर पी एस समाचार प्रमुख संवादाता

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के काजीपुर बांगर (kdiyapur) गांव में लाइसेंसी पिस्टल के साथ सेल्फी लेते समय गोली चल गई नाबालिक की कनपटी पर लगी गोली आर पार निकल गई परिजन बेटे को कानपुर ले जा रहे थे अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई

*घर में अपने कमरे में बैठा था सूचित*

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काजीपुर बांगर गांव के इंद्रेश यादव ने बताया कि उनके पास 2 लाइसेंसी पिस्टल हैं उनका 17 वर्षीय पुत्र सूचित यादव शनिवार सुबह करीब 10: बजे अपने कमरे में अकेले बैठा था तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई परिवार के सभी लोग कमरे की तरफ दौड़े देखा कि खून से लथपथ सूचित कमरे के बेड पर पड़ा था फोन का कैमरा ऑन था लाइसेंसी पिस्टल लॉक नहीं थी बताया कि सूचित को सेल्फी लेने का बड़ा शौक था कमरे में बैठकर सूचित पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहा था पिस्टल लाके नहीं
थी सेल्फी लेने के दौरान अचानक पिस्टल का टाइगर दब गया सूचित की कनपटी पर आर-पार निकल गई। बेटे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतक सूचित तीन भाइयो में छोटा था।बड़ा भाई अमित कल्याणपुर में कम्प्यूटर कोचिंग चलाता है।
दूसरा भाई सुमित पिता इंद्रेश यादव के साथ काली मिट्टी चौराहा पर आरो प्लांट संचालित करता है। दो बहनों में बड़ी बहन नीलम की शादी हो गई है छोटी बहन आरती घर पर रहती है
सूचित हाईस्कूल में पढ़ाई करता था बेटे के जाने के बाद मां कांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने बताया कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है जांच की जा रही है
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स