
बृहस्पतिवार,10 मार्च , 2022 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए
बृहस्पतिवार,10 मार्च , 2022 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए
विक्रम सम्वत : 2078 आनन्द शक सम्वत : 1943 प्लव
फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, तिथि : अष्टमी – 05:34 ए एम, मार्च 11 तक नवमी
सूर्योदय : 06:37 ए एम सूर्यास्त : 06:26 पी एम
नक्षत्र : रोहिणी – 11:30 ए एम तक मॄगशिरा
योग : प्रीति – 02:14 ए एम, मार्च 11 तक आयुष्मान्
सूर्य राशि : कुम्भ
चन्द्र राशि : वृषभ – 01:03 ए एम, मार्च 11 तक मिथुन
सूर्य नक्षत्र : पूर्व भाद्रपद
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : 04:59 ए एम से 05:48 ए एम
ब्रह्म मुहूर्त : 04:59 ए एम से 05:48 ए एम
अभिजित मुहूर्त : 12:08 पी एम से 12:55 पी एम
अमृत काल : 07:54 ए एम से 09:42 ए एम
04:40 ए एम, मार्च 11 से 06:28 ए एम, मार्च 11
अशुभ समय
राहुकाल : 02:00 पी एम से 03:29 पी एम
दिशा शूल दक्षिण
मेष – आज के दिन आपको विविध लाभ मिलने की सम्भावना है।ऐसे समय में मन का ढीलापन लाभ से वंचित कर सकता है।
वृष– आज आप हाथ में आए हुए अवसर को गंवा सकते हैं। लेखक, कारीगर ,कलाकारों को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर मिलेगा आपकी वाक्पटुता आपका कार्य संपन्न करेगी और दूसरों को आकर्षित भी करेगी
मिथुन -आज का दिन लाभदायक सावित होने की आशा रख सकते हैं सुबह से ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा मित्रो तथा सगे संबंधियों के साथ मिलकर उत्तम भोजन का आनंद ले सकेंगे।
कर्क– आज शरीर और मन मे बेचैनी तथा अस्वस्थता का अनुभव होगा ।परिजनों के साथ मन मुटाव का प्रसंग बनने से मन मे उदासी बढ़ सकती है।माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह– आज नये कार्य शुरू करने के लिए निमित्त योजनाओ को अमल में लाने का आज उत्तम समय है।व्यापार में लाभ होगा।बकाया पड़े पैसे वसूल किये जा सकते है।पद्दोन्नति का अवसर प्राप्त हो सकता है।
कन्या-आज शारिरिक -मानसिक भय रहेगा ।कुटुम्बीजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है।अनचाही घटनाओं से आपके उत्साह में कमी आएगी ।
तुला– आज लम्बी दूरी यात्रा या धार्मिक स्थान का भृमण कर सकते है।संतान और स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता रहेगीं उच्चाधिकारियों के सहयोग का अभाव रहेगा।
वृश्चिक-कार्तिकेय जी कहते हैं कि आज का दिन बिना किसी उथल-पुथल के सावधानीपूर्वक व्यतीत करना पड़ेगा नया कार्य शुरू न करें।क्रोधावेश और अनैतिक आचरण आपको कठिनाई में डाल सकते हैं।
धनु– आज बौधिक, तार्किक विचार- विनिमय और लेखक कार्य के लिए शुभ दिन है ।मनोरंजन, प्रवास ,मित्रों के साथ मिलन-मुलाकात, सुन्दर भोजन और वस्त्र परिधान विपरीत लिंगीय पात्रो के साथ निकटता आज के दिन को आनन्दित और रोमांचित बनायेगा।
मकर– कार्तिकेय जी की कृपा से आपके व्यपार धन्धे का विकास होगा व।आर्थिक रुप से लाभदायक दिन होने से पैसे की लेन-देन में सरलता रहेगी परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा।
कुंभ-आज आप सन्तानों और अपने स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंतित रहेगें अपच-पेट दर्द से परेशान हो सकते है।विचारों में तेजी से परिवर्तन मानसिक स्थिरता में खलल पहुँचाएगी आज नये कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।
मीन- आज विचारों की स्थिरता आपको उलझन पूर्ण परिस्थितियों में डाल सकती है नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में स्पर्धायुक्त वातावरण रहेगा जिससे बाहर आने जाने का प्रयत्न कामयाब हो सकता है।
ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से ९५४५३५५५१११पर रात्रि १० बजे से १२ बजे तक निशुल्क