आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर संशोधन करने एवं पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड जारी कराये जानेे की व्यवस्था स्थानीय पोस्ट मैन एवं ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से घर-घर कराये जाने की व्यवस्था

आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर संशोधन करने एवं पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड जारी कराये जानेे की व्यवस्था स्थानीय पोस्ट मैन एवं ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से घर-घर कराये जाने की व्यवस्था

उन्नाव।

भारतीय डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आई0पी0पी0बी0) के माध्यम से रजिस्टर आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर संशोधन करने एवं पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड जारी कराये जानेे की व्यवस्था स्थानीय पोस्ट मैन एवं ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से घर-घर कराये जाने की व्यवस्था की गयी है।
वरिष्ठ प्रबन्धक, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक उन्नाव ने बताया कि जनपद उन्नाव के अभी 39 डाक घरों में ये सुविधा प्रारंभ की गई है जिनके स्थानीय पोस्ट मैन एवं ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से अपने निकटतम डाक घर में अथवा घर बैठे भी इस सुविधा का लाभ नागरिक ले सकते है। आधार कार्ड में मोबाईल नंबर संशोधन हेतु 50 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। ये दोनों ही प्रक्रिया जो कि CELC के अंतर्गत आती हैं, पूर्णतः पेपरलेस हैं अतः किसी भी तरह का फॉर्म आदि भरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी ये सुविधा जिन 39 डाक घरों में उपलब्ध है उनमें माखी, बछौली, बन्दाखेडा, भौली, बियौली इस्लामा बाद, देवाराकला, गंगादास पुर, कंजोरा, पुर्थियांवा, रूपऊ, असायश, मुस्तफाबाद पखरोरा, सुरसैनी, द्विपवल, करोवन, बदरका, पारा, पतारी, शादीपुर, ऊदशा, कौरारी खुर्द, सिंगरौसी, सरवन, सहजनी, मौरावा, साईपुर संगौरा, मुन्डा, अहेसा, आव, अटवा, बन्थर, भिखारीपुर पतसिया, गंज जलाबाद, केसरगंज, मजरा पिपर खेड़ा, पन्शरिया, उत्मानपुर, जमुनिया कछ, छरेहरा डाक घर है। शेष डाकघरों में भी यह सुविधा प्रारंभ करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है स शीघ्र ही यह सुविधा उन्नाव जिले के सभी 271 डाक घरों में आरंभ की जाएगी। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक व्यक्ति वरिष्ठ प्रबन्धक इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक उन्नाव से प्रधान डाक घर में सम्र्पक स्थापित कर सकते है।
———————

*जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।*

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close