जिला चिकित्सालय सभागार में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को दिमागी बुखार, जेई,डेंगू,चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस, मलेरिया रोग के बचाव,प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।

Listen to this article

जिला चिकित्सालय सभागार में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को दिमागी बुखार, जेई,डेंगू,चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस, मलेरिया रोग के बचाव,प्रबंधन के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिला अस्पताल (पुरुष)सभागार उन्नाव में आज शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारियों एवं इन्सेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में कार्यरत समस्त स्टाफ नर्सों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बुखार(AES), जेई,डेंगू ,चिकुनगुनिया, स्क्रब टायफस, मलेरिया रोग के लक्षण की पहचान, प्रबंधन व उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक के रुप में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ जयराम सिंह ,डॉ अर्जुन सिंह, उप मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ विवेक गुप्ता , डॉ रवि यादव ईपीडेमोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद यादव द्वारा AES केस की पहचान,भर्ती करने के साथ प्रबंधन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी गई।
नोडल अधिकारी विवेक गुप्ता ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में उपचार की समस्त व्यवस्था तैयार रखें।
यह प्रशिक्षण दिनांक 11से22 अक्तूबर तक आयोजित किया गया ,जिसमें 150 चिकित्सा अधिकारी एवं 44 स्टाफ नर्स व जिला अस्पताल की टीम को प्रशिक्षित किया गया तथा AES संभावित मरीजों की रिपोर्टिंग, ETC में उपलब्ध औषधियों के प्रयोग,केस मैनेजमेंट प्रोटोकाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में पाथ संस्था के जिला समन्वयक बुंदेल सिंह द्वारा ETC एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण /दस्तक अभियान की मॉनिटरिंग व क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई।

विज्ञापन बॉक्स