लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट का रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य हेतु रू0 01 करोड़ 41 लाख 77 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

Listen to this article

लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट का रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य हेतु रू0 01 करोड़ 41 लाख 77 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के मार्गों पर वर्ष 2016, 2019 व 2020 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट का आई0आई0टी0, बी0एच0यू0 एवं आई0आई0टी0, दिल्ली से रोड सेफ्टी ऑडिट कार्य हेतु रू0 01 करोड़ 41 लाख 77 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल धनराशि (रू0 01 करोड़ 41 लाख 77 हजार) की धनराशि आज मंगलवार को अवमुक्त कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।जारी शासनादेश में उल्लेख किया गया है आगरा ,अलीगढ़ ,बरेली, लखनऊ,मेरठ , मुरादाबाद व सहारनपुर मंडलों का रोड सेफ्टी ऑडिट का कार्य आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा और इस पर रू०73.91520 लाख की धनराशि व्यय होगी। शेष मंडलों का रोड सेफ्टी आडिट का कार्य आईआईटी बीएचयू द्वारा किया जाएगा, जिस पर रू०67.85000लाख की धनराशि व्यय होगी।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि प्रायोजना पर सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करते हुये कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी विभाग की होगी तथा आवंटित धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाय।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

विज्ञापन बॉक्स