जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को चाभी/प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

Listen to this article

जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को चाभी/प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का दिखाया गया सजीव प्रसारण

उन्नाव।
आजादी के 75 वर्ष बीतने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्ण आवास लाभार्थियों को वर्चुअल चाभी वितरण व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को जनपद के बिकास भवन सभागार में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विधायक सदर पंकज गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी,परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, प्रबन्धक डूडा, समस्त सभासद, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इसी कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त नगर पंचायतों में भी प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद एवं चाभी वितरण/प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल चाभी वितरण व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के उपरान्त विधायक सदर पंकज गुप्ता व अन्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पूर्ण आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक सदर ने कहा कि जनपद के गरीब, असहाय लोगों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन लोगों के घर कच्चें हुआ करते थे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कर पक्का आवास मुहैया कराया जा रहा है और लोगों के जीवन में खुशियां आ रही है।नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे के साथ नगर के वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेई , सभासद संतोषी के प्रतिनिधि मुकेश ,शोनी के प्रतिनिधि पवन पांडे, राजरानी के प्रतिनिधि गिरजा शंकर के साथ सभी सभासदों की उपस्थिति रही। इसके अलावा नगर के अन्य तमाम लोग और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी भी मौजूद रहे ।प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों में रामकिशोर पुत्र मैकू अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश, मंगलू पुत्र अनन्तू, अशोक पुत्र डलीचंद, रामखेलावन पुत्र नत्थू को आवासों की चाबी सौंप कर उन्हें अपने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में रहने की हरी झंडी दे दी गई। अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र दुबे ने बताया कि पूर्ण रूप से बन चुके 85 प्रधानमंत्री आवासों में 5 लाभार्थियों को चाबी और प्रमाण पत्र सौंपा गया है।

विज्ञापन बॉक्स