महात्मा गांधी पुस्तकालय में हुआ गांधी जयंती पर भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

Listen to this article

महात्मा गांधी पुस्तकालय में हुआ गांधी जयंती पर भव्य आयोजन, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिले के पत्रकारों व संगीतकारों का अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया सम्मान

पुस्तकालय परिवार के सदस्य रवींद्र शुक्ला व आर पी सिंह एवं प्राचीन्द्र मिश्रा के द्वारा समाजसेवी योगेश्वर शुक्ल जी की स्मृति में मुख्य अतिथि शकुन सिंह जी को सम्मानित किया गया

गाँधी पुस्तकालय की रजत जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत विगत दिवस हुआ था आयोजन

उन्नाव ।

महात्मा गांधी पुस्तकालय द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अपना 50 वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस का आयोजन महात्मा गांधी पुस्तकालय सभागार में उत्सव के रूप में आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन हमको समाज मे जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं उन्होंने पुस्तकालय को जल्दी नए रूप में करने की बात कही और सभी से यह भी कहा कि हम जिला पंचायत अध्यक्ष आप सबके सहयोग से बने हैं जैसे आपने पहले सहयोग किया वैसे ही आगे भी सहयोग करते रहे ।

कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ समाचार पत्रों के जिला संवाददाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं शास्त्री एवं द्रुपद संगीत के कलाकारों का भी सम्मान किया गया

समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया बाबू लीलाधर अस्थाना जी के चित्र का अनावरण पुस्तकालय सभागार हेतु किया गया इसके उपरांत पुस्तकालय के संरक्षक धनवंतरी देव गुप्ता ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत शकुन सिंह को माला प्रदान कर उनका सम्मान किया एवं नमिता सेंगर और पूनम मिश्रा ने बैच लगाकर मुख्य अतिथी का स्वागत किया

तत्पश्चात शिवबालक राम सरोज जी द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया एवं ध्रुपद गायक अक्षय शुक्ला एवं मुकेश कुमार द्विवेदी द्वारा तानपुरा एवं पखावज के साथ सरस्वती वंदना का गायन किया एवं जनपद के प्रसिद्ध संगीत गायक के डी शर्मा ने अपने शिष्यों के साथ संगीतमयी प्रस्तुति दी

पुस्तकालय परिवार के सदस्य रवींद्र शुक्ला जी व आर पी सिंह एवं प्राचीन्द्र मिश्रा के द्वारा समाजसेवी योगेश्वर शुक्ल जी की स्मृति में मुख्य अतिथि शकुन सिंह जी को सम्मानित किया

तत्पश्चात धन्वंतरी देव गुप्ता जी ने अपने पिता सुखदेव प्रसाद गुप्ता जी की स्मृति में दैनिक जागरण के पुर्व जिला प्रतिनिधि राजेश शुक्ला जी को सम्मानित किया एवं शिक्षाविद व समाजसेवी जय प्रकाश सिंह को उनकी स्मृति में दैनिक हिदुस्तान समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि अमित त्रिपाठी जी का स्वागत विनय मिश्रा ने किया किया साथ ही अचल तिवारी ने अपने पिता समाज सेवी प्रेम प्रकाश तिवारी जी की स्मृति में दैनिक आज के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह को सम्मानित किया इसी श्रृंखला में बाबू लीलाधर अस्थाना जी की स्मृति में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को सम्मानित पुस्तकालय मंत्री अतुल मिश्रा कोषाध्यक्ष पीके मिश्रा जी ने किया दैनिक अंमर उजाला समाचार पत्र के जिला प्रतिनिधि अनुराग मिश्रा को श्याम प्रकाश श्रीवास्तव जी की स्मृति में सम्मानित किया गया

पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रामनरेशबने अपने गुरु आचार्य श्री हिमांशु जी की स्मृति में जिले के वरिष्ठ पत्रकार व अपना प्रदेश लाइव वेब न्यूज़ चैनल के संपादक प्राचींद्र मिश्रा को सम्मानित किया

एवं प्रसिद्ध समाजसेवी शिक्षाविद रामप्यारे शुक्ल जी की स्मृति में उनके सुपुत्र रामबोध शुक्ला एवं पुस्तकालय परिवार के शैलेंद्र त्रिवेदी जी ने राष्ट्रीय स्वरुप समाचार पत्र से जुड़े व जिले वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कनौजिया दउआ जी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

इसी श्रृंखला में अवधेश श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी साधना श्रीवास्तव ने सुगम संगीत गायक केडी शर्मा जी को अपने पिता प्यारे लाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में अलंकृत किया । आईपी दीक्षित ने कानपुर से पधारे अक्षय शुक्ला जी को पुरुषोत्तम मिश्र मधुप जी की स्मृति में सम्मानित किया मुकेश कुमार द्विवेदी ,कु् अलका द्विवेदी, कु इशिका सिंह मनोज शुक्ला, मनीष तिवारी सत्यम पांडे जैसे युवा हस्ताक्षर को पुस्तकालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया

इसी क्रम मे अटल बिहारी कॉलेज के छात्रो को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार 1101 / द्वितीय पुरस्कार..700/ का प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव जी के संरक्षण में दिया गया एवं सांत्वना पुरस्कार रानी शंकर सहाय ,जीआईसी और जीजीआईसी विद्यालय को प्रदान किए गए इस क्रम को विशेष सांत्वना पुरस्कार संगम शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के निशांत शुक्ला जी के बच्चों को दिया गया

कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष संजय राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरविंद श्रीवास्तव ने भजन गाकर शमां बांधी एवं मुख्य अतिथि को पुस्तकालय की समस्याओं को रेखांकित करने पर बल दिया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शकुन सिंह जी के समक्ष पुस्तकालय के मंत्री अतुल मिश्र ने शौचालय की व्यवस्था ना होने की समस्या रखी जिसका निवारण तत्काल किए जाने का आश्वासन एवं पुस्तकालय सभागार को ऐ सी सभागार में परिवर्तित करने का संकल्प लिया एवं साथ ही भविष्य में अपने द्वारा जो भी काम किए जाएंगे वो जनहित में होंगे इस का आश्वासन दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लगभग 150 लोगों ने भागीदारी की

इस अवसर पर बी जे पी नेता राहुल तिवारी , शिवेंद्र सिंह गोलू ,कमलेश मिश्रा कुन्नु भैया ,नसीर अहमद ,ज्ञान बाबू ,चंद्र प्रकाश शुक्ला , आरती यादव , पूर्णिमा अवस्थी तनूजा अवस्थी , छितिज अवस्थी,जय नारायण शुक्ला ,पी के मिश्रा जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।पुरवा के पत्रकार राजेश चौधरी एवं दूर-दूर से गणमान्य जन उपस्थित हुए पुस्तकालय को अपनी तरफ से भाई दीपू अस्थाना जी ने बाबू लीलाधर अस्थाना जी का चित्र भेंट किया इस अवसर पर दिनेश प्रियमन , के के मिश्रा उनका पोत्र तन्मय श्रीवास्तव आदि ने खूबसूरत गीत संध्या का आयोजन किया शुक्लागंज से पधारे कैप्टन राहुल तिवारी ने विश्व शक्ति के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई

पुस्तकालय परिवार ने उनको सम्मानित किया

श्रीमती सुधा अवस्थी श्री गुरु प्रसाद शुक्ला गायक महेंद्र मानू भाई रिजवान आयुष श्रीवास्तव आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया एवं रात्रि भोज के उपरांत कार्यक्रम समाप्त किया गया

संचालन डॉक्टर रामनरेश व रामबोध शुक्ला जी ने संयुक्त रूप से किया एवं आभार पीके मिश्रा जी ने व्यक्त किया

विज्ञापन बॉक्स