जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह के पुत्र प्रतिनिधि शशांक शेखर का प्रथम बार जनपद आगमन पर दर्जनो जगह हुआ जोरदार भव्य स्वागत

जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह के पुत्र प्रतिनिधि शशांक शेखर का प्रथम बार जनपद आगमन पर दर्जनो जगह हुआ जोरदार भव्य स्वागत

बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता पुर्वक कराउंगा जिले के ग्रामीण अंचलो का चहुमुखी समग्र बिकास  शशांक शेखर सिंह

रिपोर्ट-आर पी एस समाचार टीम

उन्नाव । उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री शकुन सिंह पत्नी एमएलसी स्व0 अजीत सिंह के पुत्र प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह का जनपद आगमन पर जगह जगह दर्जनो स्थानो पर फुल मालाओ और गाजे बाजे के साथ जोरदार भव्य स्वागत किया गया । उन्होने बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता पुर्वक जनपद का चहुमुखी समग्र विकास करने का संकल्प जताया ।जनपद वासियो को जिले के विकास की काफी उम्मीदे इन पर टिकी है।
नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुड्डू मिश्रा ने सफीपुर मे अपने निज निवास पर गाजे बाजे के साथ फुल मालओ के साथ जोरदार स्वागत किया उन्हे अंग वस्त्र व पृतीक चिन्ह भेंट किया इस मौके पर दिनेश मिश्रा विनोद मिश्रा सरोज मिश्रा मण्डल अध्यक्ष महिला कंचन गुप्ता मण्डल अध्यक्ष बिमल बिश्व्कर्मा सहित दर्जनो सहयोगी मौजूद रहे । वही देवा रिसार्ट मे सौरभ बाजपेई राजा बेटा ने भी ब्लाक प्रमुख पति प्रतिनिधि रमेश रावत सहित अपने दर्जनो समर्थको के साथ पृतीक चिन्ह भेंट कर माला फुल पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर अव्धेश सिंह फौजी विक्रम सिंह गोलू दिक्षित आदि दर्जनो समर्थक मौजूद रहे ।इसी क्रम मे माँ शंकरी देवी मन्दिर पर अभिनव शर्मा आदि ने स्वागत किया ।

बताते चले नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह पत्नी स्व0 अजीत सिंह एमएलसी के पुत्र पृतिनिधि शशांक शेखर सिंह का उन्नाव आगमन पर दर्जनो स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया ।उन्नाव मे बाइपास पर नीशू चौहान आदि ने और मेन रोड पर भव्य स्वागत किया गया ।जेल रोड पर स्वागत किया गया ।उसके बाद अब्बासपुर दोस्तीनगर थाना रऊ मे भी भव्य स्वागत किया गया चकलवंशी मे कुलदीप व दिपान्कर आदि ने अटवा मे अंकित शुक्ला आदि ने स्वागत किया बम्हना मे पूर्व प्रधान जिला प्रधान संघ पर्व अध्यक्ष जसवंत सिंह ने सफीपुर मे सौरभ बाजपेई राजा बेटा दिलीप कुमार गुड्डू मिश्रा व अभिनव शर्मा प्रमुख पति रमेश रावत आदि ने जोरदार स्वागत कीया ।

इसी क्रम मे हुलासी कुवा चौराहे पर और उगू शकुराबाद मे भी स्वागत किया गया।मन्सारानी मन्दिर मे शशांक शेखर ने दर्शन और पूजन भी किया जहाँ उनका अव्धेश सिंह फौजी शिव बक्स सिंह विकास सिंह विक्रम सिंह आदि ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद तकिया चौराहे पर अरुण पाण्डेय व आसिफ गोया आदि ने स्वागत किया और पतौली माथर काली मिट्टी एफ 84 व सुसुमऊ मे जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह के पुत्र प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह का जोरदार भव्य स्वागत किया गया ।

उन्नाव । शशांक शेखर सिंह के साथ चल रहे करीव दो दर्जन लग्जरी वाहनो का काफिला युवा ऊर्जावान कार्यकर्ता साथी सहयोगियो के साथ जगह जगह किये गये जोरदार स्वागत से उनके पिता एमएलसी स्व0 अजीत सिंह की यादे ताजी हो गई । अजीत सिंह को भी उन्नाव की जनता ने सभी जाति समुदायो व दल के बन्धन तोडकर सर आंखो पर बिठाया था सबका प्यार स्नेह और आशीर्वाद उन्हे प्राप्त होता था।नेता जी भी हर एक की समस्या का शत प्रतिशत समाधान कराते थे सभी को यथोचित सम्मान देते थे । पुत्र शशांक शेखर मे भी अधिकांश गुण विद्यमान दिखाई देते है । उन्नाव की जनता ने नेता जी की पत्नी शकुन सिंह व उनके पुत्र शशांक शेखर को भी उसी तरह दिलो मे बैठा कर उम्मीदो के साथ सर आंखो पर बैठाया है । अब देखना यह है कि शशांक शेखर सिंह जनपद वासियो की उम्मीदो पर कितना खरा उतरते है।

उन्नाव । जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह व पुत्र शशांक शेखर सिंह को जीतते ही अवसर वादियो चाटुकारॉ के मकडजाल चंगुल से सावधान ही नही बचना भी होगा । चुकि उनके जीतते ही अवसर वादियो चाटुकारॉ ने गणेश परिक्रमा सुरु कर खास बनने की होड़ सुरु कर दी है । उनके स्वार्थ सिद्धि के मंसूबो के ब्युह को तोडना और जिन्हे नजरंदाज करना ही हितकर होगा । चुकी जो लोग सडको पर विरोधी श्वर अलापते थे वो आज कसीदे पढ़ रहे है । कुछ ऐसे भी लोग देखे गए उनके आस पास जिनकी पहचान नेता जी के कारण थी किन्तु उनकी मृत्यु बाद उन्हे स्मरण तक न किया और दूसरो के कांटा बाँट तौल्ने लगे अब वह भाजपा नेताओ पदाधिकारियो के पिछ्लग्गू बनकर जगह बना घुसने का प्रयास करते देखे जा रहे है । कुछ लोग तो ऐसे दिखाई पड़ रहे है जो ज्योति रावत उर फिर सँगीता सिंह के बाद अब इनके पीछे भी खास बन्ने के लिये लग गए है ।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close