शातिर गैंगस्टर की करीब 40 लाख रूपये की संपत्ति जब्त

Listen to this article

शातिर गैंगस्टर की करीब 40 लाख रूपये की संपत्ति जब्त

       

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
कार्यवाहक जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में कुख्यात अपराधी सतीश कुमार पुत्र स्व0 दयाशंकर निवासी ग्राम गजौली थाना कोतवाली जनपद उन्नाव द्वारा अपराधिक कृत्यों से अवैध रुप से अर्जित की गयी करीब 40 लाख की सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम अधिनियम 1986 के अन्तर्गत 03 अदद ट्रक क्रमशः ट्रक सं0 UP 78 BN 4595, UP 78 DN 8334, UP 77 N 7958 व अचल सम्पत्ति के रुप में भूमि प्र0नि0 कोतवाली सदर द्वारा आज दिनांक 09.04.2021 को नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

अपराधिक विवरणः- थाना फतेहपुर चौरासी में पंजीकृत मु0अ0सं0 395/2018 धारा 2/3 गैगस्टर गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र स्व0 दयाशंकर निवासी ग्राम गजौली थाना कोतवाली जनपद उन्नाव के विरुद्ध जनपद के थाना कोतवाली सदर में 09 अभियोग तथा थाना फतेहपुर चौरासी में 02 अभियोग वर्ष 2011 से 2021 के मध्य पंजकृत है। अभियुक्त सतीश कुमार ने आपराधिक कृत्यों से निम्नलिखित संपत्ति अपने तथा अपनी पत्नी के नाम अर्जित की है। अभियुक्त सतीश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका एक संगठित गिरोह है। अभियुक्त की जब्त की गई संपत्ति का विवरण निम्न है-
1. तीन अदद ट्रक कीमत करीब 23.50 लाख रूपये (UP78BN4595, UP78DN8334, UP77N7958)
2. गाटा संख्या 100ख रकबा 0.051 हे0 व 101 रकबा 0.076 हे0 में ¼ भाग रकबा 0.031 हे0 जमीन कीमत करीब 155000 रूपये है।
3. गाटा संख्या 2195 रकबा 0.013 हे0 व 2197 रकबा 0.385 हे0 कुल 0.398 हे0 में 2/3 भाग रकबा 0.2652 हे0 जिसकी कीमत करीब 1379040/- रूपये है।
अभियुक्त द्वारा अवैध तरीकों से अर्जित वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 23 लाख 50 हजार रूपये व अभियुक्त की पत्नी व अभियुक्त के नाम जमीन की कीमत 155000/- व 1379040/- रुपये है।

 

विज्ञापन बॉक्स