
जनपद स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट में सात टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया
जनपद स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट में सात टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया

बांगरमऊ उन्नाव
फतेहपुर चौरासी कस्बा में आज जनपद स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट में सात टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। फाइनल मुकाबले में फतेहपुर चौरासी की टीम ने उन्नाव की टीम को करारी शिकस्त दे मुकाबला जीत लिया।
फतेहपुर चौरासी कस्बे के स्वामी विवेकानंद खेल मैदान में जनपद स्तरीय बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अतुल मिश्रा द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच ऊगू एवं फतेहपुर चौरासी बी के बीच में खेला गया। इसी प्रकार आशा क्लब उन्नाव की टीम ने कड़े मुकाबले मे आसीवन की टीम को करारी शिकस्त दी।
फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद बॉलीबाल क्लब फतेहपुर चौरासी की टीम ने आजाद क्लब उन्नाव की टीम को करारी शिकस्त दी। प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर चौरासी ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल में सदैव खेल भावना जीवित रहना चाहिए। खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व दो खिलाड़ियों में चन्द्रगुप्त कनौजिया एवं सुधीर अवस्थी को आयोजकों की ओर से प्रभावी निरीक्षक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजक संतकुमार त्रिवेदी द्वारा सभी का आभार ब्यक्त किया गया। खेल रेफरी मोहम्मद शमीम, धर्मेंद्र सिंह, पूर्व सभासद मिथलेश जायसवाल, पवन पाण्डेय, विजय कुमार, महेन्द्र मिश्रा आर पी एस समाचार प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री , शिवनेंद्र त्रिवेदी सहित विभिन्न क्षेत्र के तमाम खिलाड़ी एवं भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे।