
क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

बांगरमऊ संवाददाता
फतेहपुर चौरासी,(उन्नाव)
स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
थाना क्षेत्र के ग्राम जाजामाऊ निवासी टीकाराम की पुत्री संतोषी( 16) का शव मंगलवार को घर के कमरे की छत से रस्सी के फंदे में लटका मिला। टीकाराम ने बताया कि संतोषी कक्षा दस की छात्रा है। मंगलवार को वह पत्नी व छोटी बेटी के साथ खेत पर काम करने गये थे। मृतका तीन बहनों एवं दो भाई में चौथे नम्बर की थी। दोनों भाई हरी व हरिकिशन दिल्ली में मजदूरी करते है,तथा बहन की शादी हो चुकी है। संतोषी के शव को देखकर माता पिता एवं भाई बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। पिता ने संतोषी की हत्या की आशंका जताई है।
प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।