बृहस्पतिवार, 11 मार्च 11, 2021 का पञ्चाङ्ग,

बृहस्पतिवार, 11 मार्च 11, 2021 का पञ्चाङ्ग,

विक्रम सम्वत : 2077शक सम्वत : 1942 शर्वरी 13, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी02:39 पी एम तक चतुर्दशी

सूर्योदय : 06:35 ए एम,सूर्यास्त : 06:27 पी एम

चन्द्रोदय : 06:09 ए एम, मार्च 12,चन्द्रास्त : 04:34 पी एम

नक्षत्र : धनिष्ठा – 09:45 पी एम तक
शतभिषा

योग : शिव – 09:25 ए एम तक
सिद्ध

सूर्य राशि : कुम्भ ,चन्द्र राशि : मकर – 09:21 ए एम तक,कुम्भ

सूर्य नक्षत्र : पूर्व भाद्रपद

अशुभ समय
राहुकाल : 02:00 पी एम से 03:29 पी एम

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 12:07 पी एम से 12:55 पी एम
अमृत काल : 11:03 ए एम से 12:42 पी एम

पञ्चक : 09:21 ए एम से 06:34 ए एम, मार्च 12

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज समय की स्थित बहुत अनुकूल नहीं दिख रही है । प्रत्येक कार्य पूर्व सावधानी और होशो हवास के साथ में करें । किसी राजनीतिक व्यक्ति का शिकार हो सकते हैं पूर्ण सतर्कता बरतें।

वृष – आज प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें। जल्दबाजी हानिकारक हो सकती ।धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। अपने निजी कार्यों में तत्परता दिखाए सफलता सुनिश्चित है।

मिथुन– आज का दिन आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण है। काफी समय से रुके हुए कार्य पूर्ण होते दिखेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्रा से परहेज करें। पड़ोसी से विवाद की हो सकता है।

कर्क – आज दुपहिया वाहन को सावधानी से प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें । हो सके तो बिल्कुल ही ना करें ।लंबी यात्रा के योग दिख रहे हैं।

सिंह – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में अधिक मात्रा में सफलता मिलेगी बिगड़े हुए कार्य बनते हुए नजर आएंगे । वाहन खरीदना हितकर नहीं होगा।

कन्या – आज आपके घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं । दौड़ भाग अधिक मात्रा में होगी समय आपके हित में है । बिगड़े हुए कार्यों में सुधार शुरु हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रुची रखें।

तुला– आज आपको परिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है ।क्रोध पर नियंत्रण रखें सामंजस्य बनाए रखना लाभदायक साबित होगा । अधिक धन लगाकर कुछ खरीदना लाभदायक नहीं होगा।

वृश्चिक– आज धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी व धन खर्च होगा । लंबी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। काफी समय से बिछड़े हुए खास लोगों से मुलाकात होने के योग दिख रहे हैं।

धनु – आज किसी के बहकावे में आकर कहीं ज्यादा धन ना लगाएं । कोई बड़ी धन की हानि हो सकती है । धार्मिक कार्यों में अपनी रुची बढ़ा दे ज्यादा अच्छा होगा। समय की स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है।

मकर – आज लंबी यात्रा पूर्ण सावधानी के साथ में करें । किसी के बहकावे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें। जिससे आपको भविष्य में कोई बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़े। हनुमान जी की पूजा आराधना आपके लिए हितकर होगी।

कुंभ– आज पूरा दिन विवाद से बचने की आवश्यकता है। कुछ अनैतिक लोग विवाद पैदा कर सकते हैं । सावधानी बनाए रखें । दोपहिया वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें अच्छा होगा।

मीन- आज का दिन आपके लिए संघर्षमयी कहा जा सकता है। प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें लापरवाही और असावधानी का प्रयोग विशेष हानिकारक साबित हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना आपके लिए हितकर होगी।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close